भोपाल, जुलाई 7 -- देश में गंगा जमुनी तहजीब की एक बड़ी मिसाल मध्य प्रदेश को भोपाल में देखने को मिलती है, जहां मुहर्रम जुलूस के दौरान ताजिया करबला पहुंचने से पहले भगवान कृष्ण को सलामी देता है। ऐसा यहां पर करीब दो सदी से हो रहा है। दरअसल, 200 साल पहले भंदर कस्बे में एक मुस्लिम परिवार ने चतर्भुज कृष्ण मंदिर का निर्माण कराया था। तब से ही यह परंपरा चली आ रही है कि ताजिया जब इस मंदिर के सामने से गुजरते हैं तो इन्हें कुछ देर के लिए रोका जाता है और यह भगवान के सामने सलामी देते हैं। बताया जाता है कि हजारी नाम के एक मुस्लिम परिवार को तलाब में सदियों पुरानी यह मूर्ति मिली थी। मुस्लिम परिवार ने इनके लिए मंदिर का निर्माण कराया और उनकी स्थापना कराई। परिवार ने मंदिर के लिए पांच बीघे जमीन दान में दी थी। हजारी परिवार की भगवान कृष्ण में भी गहरी आस्था थी। बत...