बुलंदशहर, नवम्बर 19 -- सिकंदराबाद। दयावती दीवान सिंह शुक्ल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने कबड्डी की अखिल भारतीय अंडर-17 प्रतियोगिता जो 13 से 17 नवंबर के बीच बैतूल मध्य प्रदेश में हुई थी। कुसुम यादव, तनु चौधरी, क्षमा यादव, तमन्ना यादव ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।अब ये सभी एस.जी.एफ.आई खेलने के लिए महाराष्ट्र में प्रतिभाग करेंगी। वहीं, अखिल भारतीय कबड्डी की अंडर-14 की टीम ने प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।जिसमें प्रियांशी, सिमरन, कनिष्का, आयुषी, पीहू, गरिमा, दीपिका आदि ने प्रतिभाग किया था।प्रियांशी तथा कनिष्क का एस.जी.एफ.आई की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। विद्यालय पहुँचने पर एसडीएम दीपक कुमार पाल, विधायक लक्ष्मीराज सिंह जी,प्रबंधक राधे श्याम गर्ग वैर वाले (प्रबंधक) एवं विनोद कुमार, प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता न...