भोपाल, अगस्त 15 -- मौसम विभाग ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के हरदा, बालाघाट, आगर-मालवा, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई। इस दौरान शिवपुरी जिले के नरवर में सबसे ज्यादा 88 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बीते दिन प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस खजुराहो (छतरपुर) में दर्ज किया गया तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में दर्ज किया गया।आने वाले तीन दिनों के लिए मौसम का अनुमान 15 अगस्त शुक्रवार को मौसम विभाग ने बैतूल और हरदा जिलों में तूफान और बिजली गिरने के साथ अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, ...