जबलपुर, मई 10 -- भारत और पाकिस्तान के बीच बने युद्ध जैसे हालातों के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने सैन्य क्षेत्र की तस्वीरें खींचने के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है। शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों को उस वक्त हिरासत में लिया गया, जब वे छावनी में सैन्य क्षेत्र की तस्वीरें ले रहे थे। दोनों आरोपियों की पहचान मोहम्मद जुबेर (32) और मोहम्मद इरफान (22) के रूप में हुई है। दोनों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की गई। पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) उदयभान बागरी ने इस बारे में पीटीआई से कहा कि एहतियात के तौर पर दोनों को हिरासत में ले लिया गया और उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ फिलहाल कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। अबतक हुई पूछताछ के दौरान के दोनों ने पुलिस को बताय...