भोपाल, जून 7 -- MP Weather: मध्य प्रदेश में एकबार फिर आंधी और बारिश वाला मौसम बन रहा है। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर चार दिन येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में बिजली गिरने और आंधी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में 10 जून तक कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, अनुपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और आंधी के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगल...