भोपाल, दिसम्बर 14 -- मध्य प्रदेश में मौसम बदलने वाला है। मध्य प्रदेश में अब कोहरे के साथ ही शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने उत्तर पूर्वी मध्य प्रदेश में 15 और 16 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों के विभिन्न हिस्सों में हल्का से मध्यम कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान ही रीवा, सतना, छतरपुर जिलों के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से घने कोहरे का येलो अलर्ट ...