भोपाल, अगस्त 14 -- मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण ऐसा होगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में यह कम दबाव का क्षेत्र और ताकतवर होगा, और पश्चिम-उत्तर दिशा की ओर बढ़ सकता है। इस कारण अगले एक सप्ताह तक रुक-रुककर बारिश हो सकती है।आज यहां-यहां हो सकती है बारिश भोपाल IMD के अनुसार, आज इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर और भिंड सहित कई जिलों में बारिश की संभावना है। इंदौर और आसपास के इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।क्यों हो रही बारिश मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओ...