प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। महाकुम्भ के सेक्टर सात स्थित मध्य प्रदेश मंडपम में सोमवार को शिव व सती के पौराणिक कथा पर आधारित सती लाला नाट्य व लोक जनजातीय नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति कलाकारों ने की। लोकपर्व के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत दतिया संगीत घराने के जरिए सृजित ताल वाद्य कचहरी से हुआ। दुर्लभ वाद्ययंत्रों से कलाकारों ने समा बांधा तो अन्य कलाकारों ने नरसिंहपुर जिले के अहीर समुदाय ने भगवान कृष्ण के जन्म को समर्पित अहिराई नृत्य की प्रस्तुति की। मंडपम में भारत के सांस्कृतिक वैभव पर आधारित 70 चित्रों की प्रदर्शनी श्रद्धालुओं को आकर्षित करती रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...