संभल, जून 16 -- मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी एक व्यक्ति के घर में 18 अप्रैल की रात चोरी कर ली गई। जिसकी रिपोर्ट इंदौर के थाना कनाडिया में कराई गई। मध्य प्रदेश पुलिस चोर की तलाश करती हुई रविवार को गांव अकरौली पहुंची। पुलिस को आरोपी नहीं मिला और वह खाली हाथ लौट गई। मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी रोहित जोशी पुत्र संजय जोशी ने बताया कि 18 व 19 अप्रैल की रात उनके घर के ताले तोड़कर चोरी कर ली गई थी। जिसकी रिपोर्ट रोहित ने थाना कनाड़िया में कराई थी। पुलिस चोर की तलाश में जुट गई। इस दौरान फिंगर प्रिंट के माध्यम से चोर की जानकारी थाना बनियाठेर के गांव अकरौली के होने की जानकारी हुई। जिसकी तलाश में इंदौर पुलिस रविवार को गांव अकरौली पहुंची, लेकिन किसी तरह आरोपी को इसकी भनक लग गई और वह पुलिस आने से पहले घर से भाग गया। इसके बाद पुलिस खाली इंदौर के लिए लौट ग...