रुद्रपुर, फरवरी 12 -- रुद्रपुर। मंगलवार को राष्ट्रीय खेल पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के बीच हुए कांस्य पदक के लिए मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम की ओर से उत्तराखंड की टीम को लेकर आपत्ति दर्ज की गई थी। मध्य प्रदेश ने उत्तराखंड की टीम में सात खिलाड़ी सेना के खेलने का आरोप लगाया था। उत्तराखंड हैंडबाल टीम के कोच सुनील पाठक ने बताया कि डीओसी को इस आपत्ति का निस्तारण करना था। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड टीम की ओर से अपना पक्ष रखते हुए बताया गया कि खिलाड़ी देहरादून में पोस्टेड हैं। इसके बाद मध्य प्रदेश की टीम ने अपनी आपत्ति वापस ले ली थी। इस मुकाबले में उत्तराखंड ने मध्य प्रदेश के हराकर पहली बार राष्ट्रीय खेल में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...