भोपाल, मई 29 -- रेल संपर्क को मजबूत करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्य प्रदेश को तीन नई ट्रेनों की सौगात दी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को भोपाल मंडल रेल प्रबंधक के कार्यालय में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में मध्य प्रदेश को रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति मिलने जा रही है। उन्होंने बताया कि इसी के तहत रीवा से पुणे के लिए जबलपुर होते हुए रीवा-पुणे एक्सप्रेस संचालित की जाएगी। जबलपुर से रायपुर के लिए नैनपुर, गोंदिया होते जबलपुर-रायपुर एक्सप्रेस संचालित की जाएगी। गुना से बेंगलुरू शहर के लिए गुना, भोपाल होते हुए ग्वालियर-केएसआर बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस चलाई जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आगे कहा- इन तीनों नई ट्रेनों के शुरू होने से मध्य प्र...