लखीमपुरखीरी, मई 16 -- लखीमपुर। कर्नल सोफिया कुरेशी को लेकर दिए गए बयान को लेकर नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की तस्वीरों को जलाया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष लखीमपुर रियाज़ अहमद मोनू के नेतृत्व में शहर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट गेट पर जाकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए उनकी फोटो की प्रतियां जलाईं। इस मौके पर राहुल मिश्रा, नफीस खान, अमित मिश्रा, असलम अंसारी, जावेद खान, जीशान, समीउल्ला खान, अभिषेक सिंह काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...