बैतूल, मार्च 6 -- मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की एक खदान में गुरुवार की दोपहर को बड़ा हादसा हो गया। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) की खदान में काफी भीतर एक हिस्से की स्लैब गिर गई जिसके मलबे में कुछ कर्मचारी दब गए। हादसे में एक सुपरवाइजर समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। इनकी लाशें खदान से बाहर निकाल ली गई हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसा अपराह्न करीब तीन बजे हुआ। पुलिस ने बताया कि यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर छतरपुर इलाके में सरकारी स्वामित्व वाली कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी डब्ल्यूसीएल की भूमिगत खदान में हुआ। खदान में छत गिरने से एक सुपरवाइजर समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बताया कि खदान की छत गिरने के बाद मलबे से निकाले गए डब्ल्यूसीएल के तीन कर्मचारियों...