गोरखपुर, अप्रैल 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता अखिल क्षत्रिय महासभा मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह का शुक्रवार को गोरखपुर में प्रथम आगमन हुआ। अखिल क्षत्रिय महासभा एवं राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारत जनपद इकाई गोरखपुर के साथ विजय बहादुर सिंह ने स्व. रविंद्र सिंह, स्व. वीर बहादुर सिंह, महाराणा प्रताप एवं स्वर्गीय वीरेंद्र प्रताप शाही की प्रतिमा को नमन किया। इसके बाद जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आक्रोश व्यक्त कर दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महामंत्री रणबीर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता कालिका सिंह, राष्ट्रीय सचिव मनीष कुमार सिंह, राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश सचिव जय गोविंद यादव, गोरखपुर मंडल संरक्षक शंभू सिंह श्रीनेत, गोरखपुर जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार ...