भोपाल, दिसम्बर 14 -- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सरकार के दो साल पूरे होने पर राज्य के तीन जिलों को स्पेशल पैकेज देने का ऐलान किया है। राज्य के नक्सल मुक्त होने के बाद सीएम ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों को स्पेशल पैकेज देकर आदर्श जिलों के रूप में विकसित करेगी ताकि ये जिले भी प्रदेश के अन्य समृद्ध जिलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ सकें। मोहन यादव ने मुख्यमंत्री के रूप में दो साल का कार्यकाल पूरा करने के अवसर पर दिए एक इंटरव्यू में कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सत्ता में रहने के दौरान उसने नक्सलवाद की चुनौती को नजरअंदाज किया, जबकि उनकी ही पार्टी के कई नेता इसके शिकार बने। अब नक्सल मुक्त हो चुके मध्य प्रदेश के इलाकों के लिए सरकार की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ''नक्सलवाद स...