प्रयागराज, दिसम्बर 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से लगभग बीस दिन पहले लापता मां-बेटी को आखिरकार पुलिस ने मध्य प्रदेश के जबलपुर से खोज निकाला। दोनों को सकुशल वापस लाकर परिजनों को सौंप दिया गया। मां-बेटी के सुरक्षित मिलने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस के अनुसार, महिला का पति पेशे से ड्राइवर है। दंपती की तीन बेटियां हैं। लगभग 20 दिन पहले घरेलू कलह की वजह से महिला अपनी 12 वर्षीय छोटी को लेकर बिना बताए घर से निकल गई थी। जबकि, उसकी दो अन्य बेटियां स्कूल गई थी। महिला ने जाते समय अपनी पड़ोसन को घर की चाबी देकर बोली कि थोड़ी देर बाद लौटेगी। लेकिन, इसके बाद मां-बेटी वापस नहीं आए। पति ने काफी खोजबीन के बाद एयरपोर्ट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। एयरपोर्ट थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि महिला के मोबाइल नंबर की क...