एएनआई, अक्टूबर 26 -- ग्वालियर के बहौड़ापुर पुलिस स्टेशन इलाके में एक स्क्रैप (कबाड़ा) गोदाम में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। मौके पर SDRF टीम को तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक 5 फायर टेंडर ने आग पर काबू पा लिया है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस, अनु बेनीवाल ने बताया, "हमें एक गोदाम में आग लगने की जानकारी मिली थी। आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस फोर्स, SDRF टीम मौके पर मौजूद है। आग को बुझाने के लिए 5 से ज्यादा फायर टेंडर तैनात किए गए हैं।" एसीपी ने बताया इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। ग्वालियर नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर और फायर ऑफिसर, अतिबल सिंह यादव ने बताया, "एक पटाखे से आग लगी और यहां रखे स्क्रैप की वजह से आग बहुत ज्यादा फैल गई। तुरंत 7 फायर टेंडर भेजे गए और अब आग पर ...