भोपाल, मई 4 -- मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आंधी-बारिश वाला मौसम देखा जा रहा है। इस दौरान ओले भी गिर रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी मध्य प्रदेश में आंधी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान महाकौशल अंचल और पूर्वी मध्य प्रदेश में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ जगहों पर ऑरेंज जबकि कई जगहों पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, विदिशा, खंडवा समेत कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। वहीं इंदौर में गरज-चमक और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। इससे निचले इलकों में पानी जमा हो गया। उज्जैन में रविवार दोपहर तक तेज गर्मी रही लेकिन बाद में बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं। शाम को करीब 5 बजे तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी देखी गई। इससे लोगों को गर्मी से...