भोपाल, मई 4 -- मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई। बताया जाता है कि बड़वानी जिला मुख्यालय पर भी लोगों ने शाम को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। हालांकि बड़वानी जिले में भूकंप की आधिकारिक तौर पर पुष्टि बाकी है। बड़वानी के अजय कानूनगो ने बताया कि रविवार शाम को करीब 5.10 बजे उनकी पत्नी कपड़ों पर प्रेस कर रही थी। अचानक उन्होंने घर के मटके में कंपन देखा। वहीं, उनके पड़ोस में रहने वाले भाई अवधेश के मकान के बर्तनों में भी कंपन दिखा। इसके बाद दोनों ही तत्काल घर से बाहर निकले। इसी तरह शहर के व्यवसायी हेमंत अग्रवाल ने बताया कि वह अपने कार्यालय में बैठे थे अचानक हलचल हुई और सीलिंग फैन भी हिला। बड़वानी की प्रभारी कलेक्टर काजल जावला ने बताया कि आधिकारिक तौर पर प्रशासन को इसकी सूचना...