भोपाल, नवम्बर 1 -- मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पूर्व अरब सागर पर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। यही नहीं पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्र के उत्तरी भागों और आसपास के क्षेत्रों पर भी एक निम्न दबाव देखा जा रहा है। इन वेदर सिस्टम का असर मध्य भारत तक देखा जा रहा है। मौसम विभाग की मानें तो इन वेदर सिस्टम का असर 4 नवंबर तक मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में देखा जाएगा। पूर्व मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 1 और 2 नवंबर को जबकि पश्चिम मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में 4 नवंबर तक मौसम में बदलाव देखा जाएगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश या बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है।...