देवरिया, नवम्बर 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। मध्य प्रदेश के एक आईएस द्वारा अभद्र टिप्पणी करने मामले में गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन ने गृहमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को सौंपा। एसोसिएशन ने आईएस को बर्खास्त करने की मांग की है। एसोसिएशन की बैठक संघ के भवन में शुक्रवार को हुई। जिसमें मध्य प्रदेश के आईएस द्वारा ब्राह्मण समाज की बेटियों पर किए गए अभद्र टिप्पणी की निन्दा की गई। वहीं इसके बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर आईएस के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई करने के साथ ही उसे बर्खास्त करने की मांग की है। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर मिश्र उर्फ प्रीतम, महासचिव जयप्रकाश मिश्र,प्रानु मिश्र, पुरन्दर तिवारी, ओमप्रकाश मिश्र, रामानुज शुक्ल, विजय धर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...