गंगापार, जनवरी 28 -- नारीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश सीमा चाकघाट-चौकठा बार्डर पर भारी भीड़ रही। बार्डर पर सुबह धीरे धीरे वाहन चल रहे थे। जाम की वजह से दो बजे नारीबारी चौराहे से नारीबारी पुलिस शंकरगढ़ की ओर घुमाती रही। बीच-बीच में रीवा रोड को बन्द कर दिया जाता रहा। बार्डर पर यूपी परिवहन की बस आती थी मिनट भर में भर जाती। लोगों का कहना है कि पहले कभी इस तरह की भीड़ गंगा स्नान करने वालों को नहीं देखी गई। नारीबारी चौराहे पर चौकी इंचार्ज अनुराग सहित पुलिस चौबीस घंटे ट्रैफिक व्यवस्था में लगे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...