प्रयागराज, जुलाई 5 -- नैनी जीआरपी ने शनिवार को ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले मध्य प्रदेश के एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जीआरपी इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि 32 वर्षीय पिंटू साकेत निवासी मऊगंज (रीवा) के खिलाफ जीआरपी प्रयागराज में आर्म्स एक्ट और चोरी से संबंधित पांच मामले दर्ज हैं। वह यात्रियों का सामान चोरी करता था। सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही थी। शनिवार को नैनी रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया। उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुआ जो उसने यात्रियों से चोरी किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...