भोपाल, अगस्त 26 -- मध्यप्रदेश कांग्रेस में नया विवाद छिड़ गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ खुले-तौर पर एक दूसरे के खिलाफ दिख रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में 78 साल के दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमल नाथ की सरकार को इसलिए अलविदा कहा क्योंकि उनकी 'विश लिस्ट' पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। दिग्विजय ने बताया कि 2020 की शुरुआत में उन्होंने, कमल नाथ और सिंधिया ने एक बड़े उद्योगपति के घर पर डिनर टेबल पर मुलाकात की थी। इस मुलाकात में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र, जो सिंधिया का गढ़ है, से जुड़े कुछ अहम मुद्दों को हल करने की बात हुई थी। दिग्विजय और सिंधिया ने मिलकर एक 'जॉइंट विश लिस्ट' कमल नाथ को सौंपी, लेकिन वह अनसुलझी रह गई। दिग्विजय ने कहा, 'मैंने उस उद्योगपति से कहा ...