भोपाल, अगस्त 11 -- मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। लगभग एक सप्ताह बाद फिर पूरे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार को कई जिलों में जमकर बारिश हुई, और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 13 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब का क्षेत्र बनने वाला है। ऐसे में प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है। IMD के अनुसार, आज भी कई जिलों बारिश होने की उम्मीद है।रविवार को इन जिलों में हुई बारिश मौसम विभाग के अनुसार, दमोह में 92 मिमी, पचमढ़ी में 29 मिमी, रीवा में 15 मिमी, खजुराहो में 5 मिमी, सिवनी में 3 मिमी, जबलपुर और सीधी में 2 मिमी और छिंदवाड़ा में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, नर्मदापुरम संभाग, सागर संभाग सहित प्रदेश के लगभग 18 जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश देखने को मिली। कुछ इलाको...