नई दिल्ली, जुलाई 3 -- मध्य प्रदेश पुलिस ने भोपाल के गांधीनगर थाने में एक व्यक्ति के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की है। व्यक्ति पर अपने दोस्त के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने, लिंग परिवर्तन कराने का दबाव बनाने और पैसे के लिए ब्लैकमेल करने का आरोप है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडिशनल डीसीपी) मलकीत सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। सिंह ने कहा कि दो जुलाई को गांधीनगर पुलिस स्टेशन में एक जीरो एफआईआर दर्ज की गई। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह पिछले कुछ सालों से नर्मदापुरम निवासी एक व्यक्ति से उसकी दोस्ती थी। इस दौरान, उन्होंने शारीरिक संबंध भी बनाए। उसका कहना कि वह व्यक्ति (आरोपी) उसे वश में करने के लिए उस पर काला जादू करता था और उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता था। उस व्यक्ति (आरोपी) ने उससे कहा कि वे शादी करेंगे और उस पर लि...