सोनभद्र, अप्रैल 21 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के कुंडाडीह बिजली उपकेंद्र से तीन फीडरों से होने वाले बिजली आपूर्ति के समय में परिवर्तन से दर्जनों गांव के लोग परेशान हैं। दोपहर में तीन घंटे की कटौती से उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीण सुरेश, बिंदु, सुनीता, मनोहर, अशोक, सुनील, बबलू, सूरज, देवी दयाल, आदि ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि पहले सुबह सात से दस बजे के बीच कटौती होती थी, जिसे बिजली विभाग ने मनमाने तरीके से 12 से तीन बजे कटौती का समय बना दिया। जिससे दोपहर में लाइट न रहने से हम लोग पेड़ के नीचे बैठने को मजबूर हो रहे हैं। व्यावसायिक रूप से जुड़े दुकानदार भी फोटो कापी कंप्यूटर चलाने में असमर्थ हो रहे हैं। जनरेटर से ग्राहकों को दोगुना पैसा खर्च करना पड़ रहा है। ब्लाक, अस्पताल, वन विभाग और पु...