संभल, नवम्बर 10 -- लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मध्य गंगा नहर में पानी पहुंच गया है। कई महीनों से सूखी पड़ी नहर में पानी छोड़े जाने की मांग भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी लगातार कर रहे थे। रविवार को नहर में पानी छोड़े जाने के बाद किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। अब जल स्तर में सुधार होगा और खेतों की प्यास बुझ सकेगी। किसानों का कहना है कि नहर में पानी आने से आलू, गेहूं और सरसों जैसी रबी फसलों की सिंचाई सुचारू रूप से हो सकेगी। इससे फसलों की पैदावार पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा। लंबे समय से सूखे की स्थिति के कारण किसान परेशान थे, लेकिन अब उन्हें राहत मिली है। किसानों ने प्रशासन और सिंचाई विभाग का आभार जताते हुए उम्मीद जताई है कि जल आपूर्ति अब नियमित रूप से जारी रहेगी ताकि भविष्य में सिंचाई संकट न उत्पन्न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...