वाराणसी, मई 16 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। गृह मंत्रालय से संचालित मध्य क्षेत्रीय परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन 24 जून को वाराणसी में होगा। होटल ताज में आयोजित इस एक दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता गृहमंत्री अमित शाह करेंगे। सम्मेलन में परिषद के मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राज्यों के मुख्यमंत्री और कैबिनेट सचिव भी हिस्सा लेंगे। देश के पांच में क्षेत्रीय परिषदों में प्रमुख मध्य क्षेत्रीय परिषद में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य आते हैं। यह परिषद इन राज्यों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है। जिसका उद्देश्य राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के बीच समन्वय स्थापित करना है। जिला प्रशासन के मुताबिक यह बैठक बनारस में पहली बार होने जा रही है। इसमें राज्यों के समन्वय को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा ...