पाकुड़, अगस्त 3 -- पाकुड़। प्रतिनिधि मध्य विद्यालय धनुषपूजा में शनिवार को प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरु गोष्ठी हुई। गुरु गोष्ठी की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमिता मरांडी ने की। मौके पर बीपीओ गणेश भगत, बार्नेट हांसदा, सीआरपी ऋषि रंजन सिंह के अलावा अन्य शामिल थे। बच्चों को मध्यान भोजन में गुणवत्तापूर्ण खाना परोसा जाए, मध्यान भोजन की राशि आने पर जल्दी राशि माता समिति के खाते में भेजी जाएगी। 2024-25 को सारे विद्यालय अपने-अपने साइकिल का उठाव के साथ वितरण कर दे नहीं तो कुछ दिनों में बंद कर दिया जाएगा। 2025-26 का साइकिल उठाओ अभियान के तहत सभी बच्चें साइकिल का उठाव जरूर करें। सात अगस्त से खेलो झारखंड का प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम होगा। मेरा विद्यालय भी निपुण, बोलेगा पाकुड़, इस दौरान छात्रों की ...