जामताड़ा, मई 22 -- मध्याह्न भोजन सहित समग्र शिक्षा से संबंधित मुद्दों पर डीडीसी ने की जनसुनवाई, दिए निर्देश जामताड़ा। प्रतिनिधि डीडीसी निरंजन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में शिक्षा विभाग अंतर्गत मध्याह्न भोजन एवं समग्र शिक्षा से संबंधित मुद्दों को लेकर जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जिसमें मध्याह्न भोजन एवं समग्र शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विभिन्न प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई के मामलों पर विमर्श किया गया। जनसुनवाई के दौरान कई कमियों का निष्पादन जिला ज्यूरी टीम के द्वारा किया गया। वहीं कुछ कमियों को जल्द पूरा कर लेने की बात कही। वहीं जनसुनवाई को संबोधित करते हुए डीडीसी निरंजन कुमार ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान व मध्याह्न भोजन आदि योजनाएं उद्देश्यों को पूरा करने में कितनी सफल हो रही हैं। इसकी जानका...