मोतिहारी, जून 12 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि मध्याह्न भोजन संचालन में रामगढ़वा प्रखंड पूर्वी चंपारण जिले के अन्य वद्यिालय के लिए नजीर बनेगा। जिले के 3030 वद्यिालयों में से पायलट प्रोजेक्ट के तहत रामगढ़वा प्रखंड के सभी 130 वद्यिालयों में बच्चों को मध्याह्न भोजन देने का नर्दिेश है। इस प्रखंड के सभी वद्यिालयों में विभाग की ओर से नामित शक्षिक को मध्याह्न भोजन संचालन की जम्मिेदारी सौंपी गयी है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रधानाध्यापकों को मध्याह्न भोजना योजना से मुक्त करना है। इस प्रखंड में योजना सफल रहने पर जिले के अन्य सभी वद्यिालयों में भी लागू की जा सकती है। वद्यिालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाना उद्देश्य : पीएम पोषण योजना के डीपीओ प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बिहार सरकार के शक्षिा विभाग ने मध्याह्न भोजन योजना के बेहतर संचालन एवं वद्...