बिहारशरीफ, जून 6 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : मध्याह्न भोजन योजना में लापरवाही बरतने पर 5 बीआरपी नपे, शोकॉज अस्थावां, बेन, बिन्द, करायपरसुराय व सरमेरा बीआरपी पर हुई कार्रवाई बीआरपी को 20 फीसदी से कम विद्यालयों की जांच करना पड़ा महंगा जिले के 2174 विद्यालयों में एमडीएम संचालित, 79 फीसदी बच्चे हो रहे लाभान्वित प्राथमिक में सवा लाख, तो मध्य विद्यालयों के 64 हजार बच्चे हो रहे योजना से लाभान्वित फोटो : एमडीएम 01 : बिहारशरीफ प्रखंड में एक विद्यालय में भोजन करते बच्चे। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के प्रारंभिक सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना में लापरवाही बरतने पर पांच प्रखंडों के एमडीएम विभागीय पर कार्रवाई की गयी है। एमडीएम डीपीओ अंशु कुमारी ने बताया कि विभागीय प्रावधान के अनुसार प्रखंडों में कुल विद्यालयों का 20 ...