भागलपुर, नवम्बर 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना की रोजाना रिपोर्टिंग में गड़बड़ी को लेकर शिक्षा विभाग ने नाराजगी जाहिर की है। विभाग ने समीक्षा में पाया कि कई स्कूल समय पर रिपोर्ट नहीं भेजते हैं। ऑनलाइन अधूरी जानकारी अपलोड कर रहे हैं। आधी रात के बाद भी डाटा भेजा जा रहा है। इससे संबंधित दिशा निर्देश शिक्षा विभाग के पीएम पोषण निदेशक विनायक मिश्र ने भागलपुर समेत सभी जिला शिक्षा कार्यालयों को जारी किया है। निदेशक के अनुसार एमडीएम योजना को बेहतर तरीके से संचालित करें। साथ ही रिपोर्टिंग के समय का सख्ती से पालन करें। ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर निर्धारित समय सीमा के बाद भेजी गयी रिपोर्ट को मान्य नहीं किया जायेगा। ऐसे विद्यालयों को परिवर्तन मूल्य का भुगतान नहीं किया जायेगा। फर्जी डेटा अपलोड करने वाले हेडमास्टरों...