पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- धमदाहा, एक संवाददाता।अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा स्थित मध्य विद्यालय धमदाहा में मध्याह्न भोजन में मिले कीड़ा के मामले की जांच जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्वयं करेंगे। इस संबंध में पूछे जाने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना शशि चंदन चौधरी ने बताया कि मध्याह्न भोजन संचालन की पूरी जवाबदेही विद्यालय प्रधान की हैं। खाना में कीड़ा मिलना गंभीर विषय हैं जिसकी सीधी जवाबदेही विद्यालय प्रधान की हैं। उन्होंने कहा कि गुणवत्ताहीन सामग्री की खरीदारी करना लापरवाही का दोतक हैं। जांच में दोषी पाए जाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। बताना मुनासिब होगा कि इससे पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा भोजन में कीड़ा मिलने की शिकायत पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी कुंदन ने जांच की थी। तीन दिन पहले अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा अनुपम ने भी मामले की जांच की है। जां...