पूर्णिया, जुलाई 23 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। आमलोगों की शिकायत पर बनमनखी नगर परिषद सभापति संजना देवी ने सिटी मैनेजर वैभव आनंद के साथ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार से सटे वार्ड नंबर 5 स्थित पन्नालाल मध्य विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के लिए विद्यालय पहुंची सभापति बच्चों को परोसे जाने वाले कीड़ा लगे चावल को देखकर दंग रह गई। वही विद्यालय में मध्याह्न भोजन के नाम पर ढाई सौ उपस्थित छात्र-छात्राओं के लिए एक कुकर में तकरीबन ढाई किलो आलू उबाला जा रहा था। इन अनियमिताओं को देखकर सभापति आश्चर्यचकित रह गई। सब्जी बनाने के लिए 500 ग्राम तेल का इस्तेमाल किया जा रहा था। विद्यालय में साफ-सफाई की व्यवस्था नदारद थी। इसके बाद उन्होंने जब विद्यालय के पंजियों की जांच शुरू की तो बच्चों की उपस्थिति पंजी में दर्ज नहीं थी। वहीं मध्याह्न भोजन की पंज...