किशनगंज, नवम्बर 21 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज शहर के रूईधासा स्थित एक एनजीओ द्वारा संचालित निर्माणाधीन मध्याह्न भोजन की रसोई से बॉयलर की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। मामले में गुरुवार को किशनगंज सदर थाना में निर्माणाधीन मध्याह्न भोजन की रसोई से बॉयलर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। मामला दर्ज किए जाने के बाद सदर थाना की पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार एनजीओ जन चेतना जागृति विकास मंच विद्यालयों में पका हुआ भोजन पहुंचाती है। इसी संस्था द्वारा रूईधासा में भी रसोई घर का निर्माण करवाया जा रहा है। जिसकी देखरेख का जिम्मा एनजीओ के एक कर्मी को दिया गया था। उक्त स्थल से बॉयलर की चोरी कर ली गई। किशनगंज सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि निर्माणधीन रसोई से बॉयलर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। चोरी की...