बेगुसराय, मार्च 17 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। बीते 7 मार्च को सनहा पश्चिम पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन बनाने के दौरान झुलसी मध्याह्न भोजन कर्मी का सरकारी खर्च पर इलाज करवाने की मांग लेकर सोमवार को प्रखंड भर के मध्याह्न भोजन कर्मियों ने धरना-प्रदर्शन किया। बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ एक्टू के बैनर तले किये गए धरना-प्रदर्शन के दौरान मध्याह्न भोजन कर्मियों ने स्थानीय शिक्षा विभाग और विद्यालय के असंवेदनशील रवैये के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मौके पर संघ की जिला सचिव किरण देवी ने कहा कि उक्त घटना एचएम की लापरवाही के कारण हुई। एचएम ने सुरक्षा मानकों को ताक पर रख टूटे चूल्हे पर मध्याह्न भोजन बनाने को कहा था। इसलिए जख्मी सभी मध्याह्न भोजन कर्मियों का सरकारी खर्च पर इलाज करवाने की व्यवस्था हो। वक्ताओं ने कहा कि डबल इंजन की...