मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अब कोबो टूल्स बताएगा कि बच्चों की टिफिन में जंक फूड तो नहीं है। कितने बच्चे स्कूल में जंक फूड लेकर आते हैं, इसकी भी टूल्स से जांच होगी। विद्यालय निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन की इस नए तरीके से जांच की सारी प्रक्रिया राज्य स्तर पर अधिकारी भी देख सकेंगे। साथ ही स्कूल के 50 मीटर के दायरे में जंक फूड की कहां बिक्री हो रही, इस पर भी नजर रखी जा सकेगी। मध्यान भोजन योजना निदेशक ने इसे लेकर मुजफ्फरपुर समेत सभी जिले को निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग और यूनिसेफ ने संयुक्त रूप से कोबो टूल्स विकसित किया है। टूल्स का लिंक सभी जिलों को उपलब्ध करा दिया गया है। अब इसके माध्यम से बच्चों के भोजन की गुणवत्ता और पोषण को लेकर त्वरित मूल्यांकन किया जाएगा। हर दिन जिलों में किए गए त्वरित मूल्यांकन की हर महीने...