मुजफ्फरपुर, जुलाई 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन को लेकर 33 जिलों के डीपीओ लापरवाह हैं। मुजफ्फरपुर समेत इन जिलों के डीपीओ ने बच्चों के खाने की निगरानी नहीं की है। मध्याह्न भोजन में गुणवत्ता, बच्चों को मेनू के अनुसार भोजन मिल रहा या नहीं, जितने बच्चों का खाना बन रहा है उतने उपस्थित हैं या नहीं, इन सबकी हर महीने कम से कम 15 विद्यालयों में टैब बेस्ड निरीक्षण का आदेश दिया गया था। 33 जिलों के डीपीओ 10 स्कूल भी नहीं पहुंचे। समीक्षा में यह सामने आया है। कई डीपीओ महज पांच दिन तो कई एक दिन ही स्कूल में पहुंचे। मध्याह्न भोजन योजना निदेशक विनायक मिश्र ने इन जिलों के डीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा है। निदेशक ने पूछा है कि किस परिस्थिति में निदेशालय द्वारा निर्धारित संख्या के अनुसार विद्यालय का टैब बेस्ड निरीक्षण नहीं ...