चतरा, मार्च 1 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय मध्याह्न भोजन स्टेयरिंग की बैठक हुई। बैठक बीडीओ राहुल देव की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सभी विद्यालय के रसोईया को एप्रोन ड्रेस में समय पर आने का प्रस्ताव पारित किया गया। जबकि मध्य विद्यालय बारिसाखी में रसोईया की कमी पर बगल के विद्यालय से एडजस्ट करने का भी निर्णय लिया गया। जबकि निर्धारित समय पर विद्यालय का संचालन करने, साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने कहा कि किसी भी स्थिति में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए। यदि बंद होता है संबंधी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराने को कहा। अनियमितता किसी भी स्थिति में बर्द...