साहिबगंज, नवम्बर 8 -- साहिबगंज। प्रधानमंत्री पोषण योजना से आच्छादित स्कूलों में मध्याह्न भोजन ग्रहण करने के लिए बच्चों के लिए बर्तन आदि की खरीदारी की जायेगी। जिला में कुल 1535 स्कूलों में कक्षा एक से आठ में करीब 190953 बच्चे नामांकित हैं। कक्षावार नामांकित बच्चों के अनुसार ही नया थाली,ग्लास आदि खरीदे जायेंगे। लेकिन शिक्षा परियोजना के पास अभी कोई राशि मौजूद नहीं होने से इसका क्रय डीएमएफटी से होगा। फिलहाल डीसी की अनुशंसा पर डीएमएफटी मद से करीब 28 स्कूलों के लिए नये थाली, ग्लास आदि खरीदे जायेंगे। दरअसल, झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक शशि रंजन ने जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिख कर निर्देश दिया है। निर्देश मिला है कि पीएम पोषण योजना संचालित स्कूलों को उनके यहां मौजूद विद्यार्थियों के लिए ग्लास व थाली उपलब्ध कराया जाये। पुराने थ...