पटना, मई 23 -- राज्य में स्कूली बच्चों के मध्याह्न भोजन के लिए विद्यालयों को समय से खाद्यान्न उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को सौंपी गई है। डीएम बिहार राज्य खाद्य निगम से प्राथमिकता के आधर पर अन्य योजनाओं की तरह मध्याह्न भोजन योजना के खाद्यान्न विद्यालय को उपलब्ध कराएं। डीएम खाद्यान्न की उपलब्धता की समीक्षा भी समय-समय पर करेंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने शुक्रवार को सभी डीएम को पत्र भेजा है। इसमें कहा है कि मध्याह्न भोजन का उद्देश्य शिक्षा के सर्वव्यापीकरण, समानता, स्वच्छता एवं बच्चों के छीजन की दर में कमी लाने के साथ कुपोषण दर में कमी लाना भी है। इसके लिए एमडीएम का निर्बाध संचालन आवश्यक है। राज्य खाद्य निगम द्वारा ससमय विद्यालयों को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराने के कारण मध्याह्न भोजन योजना ब...