अररिया, मई 1 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज के मध्य विद्यालय बेरख में मध्यान भोजन के दौरान बच्चों की थाली में कीड़ा मिलने से नाराज बच्चों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया। आक्रोशित बच्चों ने विद्यालय में जमकर बबाल काटा। आक्रोशित बच्चों ने बताया कि इस विद्यालय में पहले भी मध्याह्न भोजन के दौरान थाली में कीड़ा मिल चुका है। बच्चों के अभिभाकोंं ने कहा कि इसकी शिकायत स्थानीय मुखिया से किया जायेगा। इधर एचएम रूबी कुमारी ने कहा कि कीड़ा मिलने की बात गलत है।वहीं मामले को लेकर एमडीएम बीआरपी उमेश चौधरी ने बताया कि विद्यालय जांच की जायेगी। जांच ने गड़बड़ी मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा जायेगा। एमडीएम बीआरपी ने कहा कि विद्यालय के साफ सफाई बेहद जरूरी है। रसोई घर को स्वच्छ रखना चाहिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...