सीतामढ़ी, नवम्बर 6 -- सीतामढ़ी। मध्याह्न भोजन योजना के संचालन में पारदर्शिता लाने के लिए शिक्षा विभाग ने सख्ती की है। निदेशालय के निर्देश जारी कर कहा है कि अब जिन विद्यालयों द्वारा अपराह्न 4 बजे तक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर लाभांवित बच्चों की संख्या दर्ज नहीं की जाएगी, उन विद्यालयों का उस दिन का परिवर्तन मूल्य व अंडा या मौसमी फल की राशि भुगतान से कटौती की जाएगी। एमडीएम डीपीओ मनीष कुमार सिंह ने सभी प्रखंड साधनसेवियों, जिला लेखापालों व कार्यालय सहायकों को दिशा-निर्देश दिया हैं। उन्होंने कहा कि अब किसी भी विद्यालय द्वारा रिपोर्टिंग में की गई लापरवाही पर कार्रवाई होगी। शाम 4 बजे तक डेटा अपलोड नहीं करने वाले विद्यालयों की सूची प्रतिदिन तैयार कर उनकी राशि कटौती की जाएगी। डीपीओ ने बताया कि सभी प्रखंड साधनसेवियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्...