भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता मध्याह्न भोजन योजना के तहत स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले भोजन लागत में वृद्धि की जा सकती है। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। शिक्षा मुख्यालय के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने डीपीओ मध्याह्न भोजन को जरूरी निर्देश दिया गया है। इसको लेकर 30 सितंबर तक सभी केंद्रों से डिटेल रिपोर्ट मांगी गई थी। सभी ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट विभाग को सौंप दी है। अभी प्राथमिक स्तर के प्रति बच्चे 6.78 रुपये और उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रति बच्चे 10.17 रुपये खर्च किए जाते हैं। इसमें बढ़ोतरी होने से बच्चों को और पौष्टिक आहार मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...