अररिया, जुलाई 13 -- भरगामा, हि.टी.। उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुआन में बुनियादी सुविधाओं की कमी और मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर शुक्रवार को दर्जनों की संख्या में एकत्र हुए अभिभावकों ने विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में न तो साफ-सफाई का समुचित इंतजाम है और ना ही बच्चों को नियमित मध्याह्न भोजन उचित मात्रा और गुणवत्ता में दिया जा रहा है। बच्चों को दिए जाने वाले भोजन में कई बार साफ-सफाई और पोषण की भारी कमी देखी गई है। प्रदर्शन कर रहे अभिभावक नीतू देवी, सुरेश मंडल, विपीन मंडल, दिलीप मंडल, दीनदयाल भगत, तेजनारायण मंडल, कृष्णनंदन मंडल, विजय मंडल,रुदियानंद मंडल, सोनू कुमार, महरगी मंडल, वकील मंडल, नीतीश, सुशील मंडल ने बताया न तो सफाई है, न शौचालय की व्...