लोहरदगा, मई 22 -- लोहरदगा, संवाददाता। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना मध्याह्न भोजन और समग्र शिक्षा अभियान का सामाजिक अंकेक्षण का जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को डीआरडीओ सभागार, लोहरदगा में हुआ। डीईओ अभिजीत कुमार ने इस दौरान कहा कि मध्याह्न भोजन पीएम पोषण योजना अंतर्गत 20 स्कूलों के मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें किचन शेड मरम्मत, निर्माण, शौचालय मरम्मत, पानी की समस्या, विद्यालय अनुश्रवण और निरीक्षण, बीआरपी-सीआरपी विद्यालय मानिटरिंग, किचेन डिवाइस आदि का निराकरण करते हुए निष्पादित किया गया। जिन मामलों का निष्पादन जिला से संभव नहीं हो सका, उसे राज्य स्तरीय सुनवाई के लिए अग्रसारित किया गया। जिसमें शिक्षक की नियुक्ति से संबंधित वैकेन्सी आदि मामले थे। अभिजीत कुमार ने कहा कि सोशल आडिट होने से स्कूलों की स्थिति की जा...