गुमला, फरवरी 11 -- रायडीह। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवागढ़ पतराटोली के सभागार में सोमवार को शिक्षकों की गुरुगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान ई-कल्याण पोर्टल पर अपंजीकृत विद्यार्थियों के शीघ्र पंजीकरण और अपार आईडी को शत-प्रतिशत पूर्ण करने और शिक्षकों को प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावे मध्याह्न भोजन किसी भी स्थिति में बाधित न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा गया। शिक्षकों को स्कूल में फाइलेरिया और फोलिक एसिड की दवा उपलब्ध कराने के निर्देश मिले। साथ ही खरीदी गई सामग्रियों का उपयोगिता प्रमाण पत्र समय पर बीआरसी कार्यालय में जमा करने की बात कही गई। गोष्ठी में बीपीओ अभिजीत सेन, अकाउंटेंट विजय पॉल कुजूर, सीआरपी प्रकाश गुप्ता सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...