मधुबनी, नवम्बर 27 -- मधुबनी,निज संवाददाता । समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में डीएम आनंद शर्मा ने जिले की शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए सभी अधिकारियों को कई सख्त दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निरीक्षण की खानापूर्ति अब स्वीकार्य नहीं होगी, हर कार्रवाई का परिणाम स्कूलों के स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी और बीईओ शत-प्रतिशत विद्यालयों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें तथा छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए और अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जाए। बैठक में डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी परिस्थिति में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन...